दाधीच जयंती पर शोभायात्रा निकाली, मूंडवा में होगी मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। शहर में शनिवार को महर्षि दधीचि की जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा नागौरी फलसा स्टेटस हनुमानजी के चैक, दाधीच भवन से रवाना होकर बालिका विद्यालय, बटनों का चैक, चारभुजा चैक, पठार चैक इत्यादि शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकली। शोभायात्रा में दाधीच ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया, वहीं महिलाओं ने कसर पर मंगल-कलश धारण कर यात्रा की शोभा बढ़ाई। शोभायात्रा में पन्नालाल मुंडेल, अंकित दाधीच, रामूसा मुंडेल, गोपाल मुंडेल, मुरलीमनोहर रतावा, जितेंद्र सूंठवाल आदि समाज बन्धु शामिल रहे। शोभायात्रा का शहर में विभिन्न जगहों पर पूजन व स्वागत किया गया। यहां महर्षि दधीचि एवं दधिमती माता की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा भी की जाएगी। यह प्राणप्रतिष्ठा पंडित नरेंद्र श्रीमाली, पंडित रमेश एवं पंडित श्रीबल्लभ आदि के पांडित्य में मंत्रोच्चार के साथ की जाएगी।
