कुछ अलग हटकरः-
गढाई-कला की बारीकी, मात्र 3 ग्राम चांदी से बना डाली पायल की जोड़ी
63 साल के नरसीलाल सोनी दिखाई अपने हाथ सूक्ष्म कारीगरी की करामात
सुजानगढ़। बीदासर तहसील के लुहारा गांव में रहने वाले नरसीलाल सोनी, जिनकी उम्र 63 वर्ष है, ने दावा किया है कि उनके द्वारा बनाई गई एक पायजेब जोड़ी दुनिया की सबसे कम वजन वाली और बारीक कारीगरी वाली है। नरसीलाल सोनी ने अपने हाथ से सिर्फ तीन ग्राम चांदी की पायल की जोड़ी बना कर एक उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। लोग इनके कार्य को विश्व रिकॉर्ड की श्रेणी का मान रहे हैं, नरसीलाल बताते हैं कि उनके मन में काफी समय से कुछ अलग करने की तमन्ना थी, इसलिए पहले पांच ग्राम की जोड़ी बनाई। इसके बाद और कड़ी मेहनत कर तीन ग्राम की पायल की जोड़ी बनाई है। यह सूक्ष्म हस्तशिल्प का कार्य उन्होंने अनूठी कारीगरी के शौक व रिकॉर्ड बनाने के लिए किया है। उनका दावा है कि बारीक कारीगरी में ये सबसे छोटी व कम वजन की पायल है, जो बिल्कुल पतले तारों से इसे तैयार की गई है।
