रताऊ में मनाई महर्षि दधिची की जयंती
लाडनूं। तहसील के ग्राम रताऊ में महर्षि दधीचि जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महर्षि दधीचि जयंती के अवसर पर पंडित कन्हैयालाल, पंडित वासुदेव शर्मा, पंडित राकेश शास्त्री, जितेंद्र आचार्य सुदामा, पंडित गोविंद ने पूजा करवाई एवं महिलाओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि के प्रति अपनी श्रद्धा व आस्था जताई। इस अवसर पर सभी ने महर्षि के त्याग से प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताई।
