किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी के वादे को पूरा करने की मांग उठाई
हनुमान बिरड़ा ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
लाडनूं। नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हनुमान बिरड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्थान में किसानों के साथ वादाखिलाफी करने के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए तत्काल इस तरफ ध्यान देकर किसानों के साथ न्याय की मांग की है। बिरड़ा ने लिखा है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बने 4 साल हो चुके, लेकिन किसानों का कर्जामाफी का काम अभी आधा-अधूरा ही हुआ है। जबकि किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किए जाने का वादा कांग्रेस सरकार ने किया था। राजस्थान में राज्य की कांग्रेस सरकार ने केवल किसानों के साथ ही नहीं बल्कि गरीब और मजदूर के साथ भी धोखा किया है। उन्होंने बतासा है कि कर्जमाफी का प्रलोभन देखकर यहां किसानों को ठगा गया है और इसी कारण बहुत से किसानों ने खुदकुशी तक कर ली। जो सरकार तय समय-सीमा के बाद भी अपने घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं कर पाती है, उसे गिराया जाना आवश्यक है। इस सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र को सरकारी-दस्तावेज की मान्यता दी थी। बिरड़ा ने घोषणाओं की सम्पूर्ण पूर्ति नहं किए जाने पर किसानों के सड़कों पर उतर आने की चेतावनी दी गई है।
