सफाई कर्मचारियों को हैल्थ सेफ्टी किट वितरित किए
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। कुचेरा नगरपालिका के सभी स्थाई व अस्थाई कर्मचारियों को हेल्थ सेफ्टी किट वितरित किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा वे रेडक्रॉस सोसायटी नागौर के अध्यक्ष रामप्रकाश मिर्धा एवं उपाध्यक्ष हाकम अली द्वारा किट वितरण किए। पालिका के सफाई निरीक्षक रमेश जमीदार के द्वारा किट वितरण के लिए पात्र लोगों के चयन में सक्रिय भूमिका निभाई। सोसायटी अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी सभी सफाई कर्मियों की हैं, जिसको पूर्ण निष्ठा से निर्वहन कर पालिका क्षेत्र को और अधिक स्वच्छ रखने का पूर्ण प्रयत्न करें। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सम्पूर्ण शहर में सफाई करने वाले कर्मचारी खुद अपनी सफाई का ध्यान रखें, ताकि किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित न हों। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष हरीश मिर्धा, सचिव मिट्ठुराम ढाका, गवर्निंग काउंसिल मेम्बर बलवीर खुडखुड़ीया, पूर्व पार्षद बाबूलाल मिर्धा, पार्षद रामलाल मेघवाल, रामकुंवार, मुकेश आदि उपस्थित रहे।
