चातुर्मास की पूर्णाहुति पर खींवसर विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। दाता श्रीगुलाबदास महाराज रामद्वारा नोखा चांदावता में त्यागी संत रामप्रकाश महाराज के सानिध्य में चल रहे चातुर्मास के पूर्णाहुति के अवसर पर भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामधाम रेण के पीठाधीश्वर आचार्यश्री सज्जनराम महाराज मुख्य अतिथि थे। आचार्यश्री ने कार्यक्रम में कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं। हमें हमेशा सच्चाई के रास्ते पर ही चलना चाहिए और किसी प्राणीमात्र को भी दुःख नहीं देना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर गायों की अकालमृत्यु को देखते हुए प्रत्येक गांव के भामाशाहों और किसानों को मृत गायों के अंतिम संस्कार में आगे आने की अपील की तथा कहा कि वे इसके लिए प्रशासन का पूरा साथ दें। इस अवसर पर फिरोजपुरा सतीमाता सोहनी बाईसा, जयरामदास महाराज, तुकाराम महाराज, संत श्रवण बापू महाराज, किशनदास महाराज व अनेक संत महात्माओं ने भी प्रवचन दिए। सुखदेव महाराज कुचेरा और रामवल्लभ महाराज ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
विधायक बेनिवाल ने नलकूप की घोषणा की
इस अवसर पर खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि हमने सरकार को गौ माता की इस बीमारी के रोकथाम के लिए अवगत कराया है और आशा है कि जल्द ही कुछ समाधान निकलेगाफ। इस मौके पर इन्होंने संत महात्माओं की मांग पर रामद्वारा परिसर में एक ट्यूबवेल की घोषणा की और नगद ग्यारह हजार रुपए रामद्वारा में दिए। इस अवसर पर मूंडवा प्रधान रेवंतराम डांगा, पूर्व प्रधान मेड़ता भंवरसिंह चांदावत, शिवरामसिंह चांदावत नोखा सरपंच, रामकिशोर निम्बड, मुलाराम रियाड व अनेक हरि गुरु भक्त उपस्थित थे।
