लाडनूं। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के 45वें जन्मदिवस पर नगर पालिका के कतिपय पार्षदों ने स्थानीय राजकीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया और जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाया। पार्षद श्यामसुंदर गुर्जर ने बताया कि शिविर में सभी कांग्रेस के पार्षद व स्थानीय ठेकेदारों ने भाग लेकर रक्तदान किया। पार्षद गुर्जर कहा कि पायलट युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। इस अवसर पर 31 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान पार्षद नदीम बलखी, नौशाद अली सिसोदिया, अमजद खान, इदरीश खान, संदीप प्रजापत, फौजी प्रहलाद साख, रामवतार गुर्जर, ठेकेदार सद्दाम लंगा, गोपाल भामू, खान मोहम्मद खान आदि ने रक्तदान कर पायलट का जन्मदिन मनाया।
