कुचेरा महाविद्यालय प्राचार्य का पदभार ग्रहण करने पर हेमाराम तिरदिया का युवाओं ने किया स्वागत
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। राजकीय महाविद्यालय कुचेरा में प्राचार्य के पद पर हेमाराम तिरदीया ने पदभार ग्रहण किया। प्राचार्य का पदभार संभालने पर युवाओं ने तिरदिया का माल्यार्पण कर व मिठ़ाई खिलाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ, युवा नेता महेन्द्र जड़िया, देवेन्द्र डूकिया, महेन्द्र जाखड़, अन्सुल सारण, अकरम कुरेशी, रामकिशोर तिरदिया, नरेन्द्र सिंघवी, दीपक गालवा, सुधीर सियोता सहित युवाओं व विद्यार्थियों ने प्राचार्य का अभिनन्दन किया।
इस मौके पर प्रोफेसर कैलाश प्रजापत, रितुराज, गरिमा सोनी, कैलाश राजावत व पारसमल सहित उपस्थित रहे।
