निराहार व्रतधारियों की शोभायात्रा निकाल कर दिया सम्मान, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं। प्राचीन दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में पर्यूषण पर्व में निराहार उपवास करने वाली व्रतियों की शोभायात्रा समाज के लोगों द्वारा निकाली गई। पर्युषण पर्व के समापन पर दस दिन तक पूरी तरह निराहार उपवास करने वाले व्रतियों की शोभायात्रा बड़ा मंदिर चैक से आरंभ होकर राहूगेट के चंद्रसागर स्मारक होते हुए शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से निकाली गई। इस 12 दिवसीय पर्व में प्रतिदिन विभिन्न आयोजन भगवान जैनेंद्र की पूजा के बाद प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों किए गए। इनमें म्यूजिकल जैन हाउजी, सबसे स्मार्ट कौन, एक मिनट प्रतियोगिता, विचित्र वेशभूषा, जैन भजन प्रतियोगिता, कौन बनेगा सम्यक ज्ञानी, सब खेलो सब जीतो आदि अनेक आयोजन किए गए। भगवान जिनेंद्र के अभिषेक के बाद पर्व के समापन से पूर्व क्षमावाणी का आयोजन किया जाएगा। इसमें समाज के सभी सदस्य एक दूसरे से अपनी जाने-अनजाने में हुई भूलों के लिए क्षमायाचना करेंगे।
