मूंडवा डिस्कॉम की कार्यवाही में सात अवैध ट्रांसफार्मर जब्त
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। डिस्कॉम द्वारा की गई कार्यवाही में विभिन्न स्थानों पर संचालित 7 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं और अवैध बिजली कनेक्शनों पर कार्रवाई कर 7 लाख रुपयों की वीसीआर भरी गई है। प्राप्त सूचनानुसार पंचायत समिति मूंडवा के गांव खजवाना, इंदोकली, जनाना, खुड़खुड़ा गांवों में मूंडवा विजिलेंस टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए गांवो में 7 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए। सहायक अभियंता मूंडवा के अजीत कुमार पांडे के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में अवैध कनेक्शन धारियों में हड़कंप मच गया। यांत्रिकी पर्यवेक्षक रामसिंह मीणा ने बताया कि अवैध कनेक्शन धारियों के 7 लाख रुपए का वीसीआर भरा गया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर तकनीकी सहायक मुकेश शर्मा, हनुमान राम, महेश शर्मा, डूंगरमल, रामेश्वर, रणजीत, विजय कुमार टीम के साथ थे।
