मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण और धींगावास इन दोनों गांवों में पिछले एक सप्ताह से जले हुए जलदाय विभाग की ट्यूबवेलों के दो ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग ने शनिवार को बदली कर दिया है । जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार मीणा मुंडवा ने बताया गांव रूण में दरगाह के पास स्थित ट्यूबवेल और धींगावास की एक टयूबेल पिछले एक सप्ताह से बंद थी। इस संबंध में विद्युत विभाग मूंडवा के सहायक अभियंता अजीत कुमार पांडे ने सूचना मिलते ही शनिवार को यांत्रिकी पर्यवेक्षक रामसिंह मीणा और तकनीकी सहायक मुकेश शर्मा के नेतृत्व में इन दोनों ट्रांसफार्मर को बदली करवा दिया है। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़ ने बताया कि अब इस ट्यूबवेल के आसपास की आबादी को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से मिलती रहेगी। गांव रूण के सैयद हारून अली, जावेद अली , अमीन, फारूक अली, सैफ अली, राजाराम शर्मा, फखरुद्दीन खोखर ने इस मौके पर उपस्थित रहकर विद्युत विभाग के कार्मिकों का सहयोग किया। गौरतलब है कि रूण की इस ट्यूबेल से आवारा जंगली पशु और गौशाला की गायें यहां पर पानी पीती है।
