राज्यपाल मलिक ने किया असहिष्णुता के माहौल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राज्यपाल मलिक ने किया असहिष्णुता के माहौल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के लाडनूं पहुंचने पर स्वागत व सम्मान

लाडनूं। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक शनिवार को देर शाम को लाडनूं पहुंचे। यहां पहुंचनेे पर हाईवे स्थित विधायक मुकेश भाकर के निवास पर उनका गर्मजोशी से साफा व माल्यार्पण और पुष्पवर्षा के साथ स्वागत-सम्मान किया गया। विधायक निवास पर आयोजित स्वागत व सम्मान समारोह में क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि केन्द्र सरकार को कोसते हुए कहा कि उसके विरूद्ध निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी। देश में जानबूझ कर असहिष्णुता का माहौल पैदा किया जा रहा है। जबकि विविधता में एकता वाले इस देश में सबको भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। हमें इन कुनीतियों का विरोध मिलकर करने की जरूरत है। मलिक ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना व्यक्ति पिछड़ जाता है। शिक्षा सबसे बड़ी ताकत होती है। महिलाओं की शिक्षा को निरन्तर आगे बढाने की जरूरत है। यह सरकार गरीबों को और गरीब बनाने में लगी हुई है। मलिक ने सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के बारे में कहा कि मात्र 3 साल की नौकरी करने के लिए कोई भी युवा फौज में नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सारे कारोबारों को भी खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान समझौतावादी नहीं होता, वह एक बार आगे कदम बढा लेता है, तो वापस पीछे नहीं हटता।

बेधड़क होकर बोले किसानों के समर्थन में

कार्यक्रम में विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों के लिए हमेशा बेधड़क होकर आवाज उठाई है। मलिक ने समय की आवाज को पहचाना है और देश को आपसी एकता और सहिष्णुता का संदेश दिया है। कट्टरवाद और धर्म व जातिवाद को बढावा दिए जाने से देश की एकता व अखंडता पर खतरा बन जाता है। इस दौरान नगरपालिका के अध्यक्ष रावत खान, पंचायत समिति के प्रधान हनुमानराम कासनिया, नगर पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खिंची, दलित नेता कालूराम गैनाणा, पार्षद नौशाद अली सिसोदिया, हाजी सतार खां, मुनसब खान, श्यामसुंदर गुर्जर, इस्लाम लंगा, गिरधारी लाल इनाणियां, नदीम बल्खी, सरपंच बेगाराम पूनिया, हरदयाल रूलानिया, धीरज चैधरी, राजेन्द्र मेघवाल बिठुड़ा, अशोक राहड़, कृष्ण कुमार कासनिया, चन्द्रराम मेहरा फिरवासी, आदि के अलावा उपखंड अधिकारी व अन्य पुलिस व प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:02