तेरापंथ मैट्रिमोनी विभाग का शुभारंभ- जीवनसाथी की खोज अब आसान
लाडनूं। जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अंतर्गत तेरापंथ मैट्रिमोनी विभाग का शुभारंभ किया गया है। इस विभाग के अंतर्गत समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए उपयुक्त संबंध उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इस विभाग की सेवाएं प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक में उपलब्ध फॉर्म में अपेक्षित जानकारियां भरकर अपने परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा महासभा को प्रेषित करें।
https://card-terapanthnetwork-com/matrimony
निर्धारित व्यवस्था के अनुसार परिजनों और कैंडिडेट की इच्छा के अनुरूप बायोडाटा को गोपनीय भी रखने का प्रयास किया जाएगा। इस उपक्रम से संबंधित जानकारियां संलग्न पीडीएफ में उपलब्ध हैं।
