लाडनूं रास्ते में रोक कर मारपीट करने एवं बाईक खड़ी करने को लेकर हुई हाथापाई में 6 जने गिरफ्तार

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रास्ते में रोक कर मारपीट करने एवं बाईक खड़ी करने को लेकर हुई हाथापाई में 6 जने गिरफ्तार
लाडनूं। स्थानीय पुलिस ने रास्ते में रोक कर मारपीट करने एवं बाईक खेड़ी करने के मामले में हाथापाई करके शंातिभंग करने के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भवानी सिंह पुत्र सावंत सिंह राजपूत व जगदीश सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासीगण मणूं तथा बाबूसिंह पुत्र मूलसिंह रावणा राजपूत एवं हिम्मतसिंह पुत्र बाबूसिंह रावणा राजपूत व लूणसिंह पुत्र मंगतुसिंह रावणा राजपूत निवासीगण मगरा बास लाडनूं और फुरकान पुत्र अकबर अली सिलावट निवासी तेली रोड लाडनूं शामिल हैं।

इस प्रकार हुई थी घटना

स्थानीय पुलिस थाने में जबरुदीन पुत्र मोहम्मद शकूर सिलावट ने रिपोर्ट देकर बताया कि मेरे साले के लड़के आसिफ पुत्र आलम अली व सिकन्दर पुत्र मकबूल सिलावट अपने घर की ओर जा रहे थे कि रास्ते मे हिम्मत मोडिया, राहुल, बाबू व गुमान सहित अन्य कुछ युवकों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाबूसिंह पुत्र मूलसिंह, हिम्मत सिंह पुत्र बाबूसिंह व लूणसिंह पुत्र मंगल सिंह जाति रावणा राजपूत निवासी मगरा बास को शांतिभंग करने का अंदेशा मानते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं तेली रोड पर बाईक सामने खड़ी कर देने को लेकर जावाबास निवासी युवक के साथ हुई कहासुनी के बाद मारपीट करने के एक मामले में पुलिस ने आरोपी फुरकान पुत्र अकबर अली सिलावट निवासी तेलीरोड गली नंबर 20 को गिरफ्तार किया है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:24