जूते बेचने वाले की बेटी ने गांधीनगर से की एम.एससी., अब जर्मनी से करेगी पीएचडी
उर्मिला रेगर का किया गया सम्मान
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर मारवाड़ मूंडवा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर से भौतिक विज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि लाने वाली विद्यालय की पूर्व छात्रा उर्मिला रेगर का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य दयानंद गेपाला ने बताया कि उर्मिला रेगर की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा मोमेंटो व माल्यार्पण द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। उर्मिला साधारण परिवार से हैं, जिसके पिता मूंडवा में ही शूज की दुकान करते हैं। उर्मिला बचपन से ही होनहार व मेहनती छात्रा रही थी और अपनी मेहनत की बदौलत ही कक्षा 10th में नागौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड प्राप्त किया था। उर्मिला ने ट्वेल्थ विज्ञान वर्ग में मूंडवा नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और बाद में जयपुर के महारानी कॉलेज से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। उर्मिला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए बताया कि विद्यार्थी को सफलता तभी मिल सकती है। जब टीचर पर विश्वास करें और उनके बताए मार्ग पर चल कर भरपूर मेहनत करनी चाहिए। उर्मिला ने बताया कि उसका अगला लक्ष्य जर्मनी से पीएचडी करना है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम शर्मा ने उर्मिला को बधाई देते हुए जूनियर विद्यार्थियों को ऐसे होनहार विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय अध्यापक संजय मीणा, सुरेश शर्मा, रमाकांत शर्मा, शैलेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
