एमबीबीएस में चयन पर आशीष पारीक का किया सम्मान
लाडनूं। कॅरिअर मंत्र संस्थान के तत्वावधान में यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया जाकर हाल ही में एमबीबीएस में चयनित रतनगढ़ के आशीष पारीक का सम्मान किया गया। सीएमसी कैंपस में आयोजित इस प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक शिवशंकर बोहरा ने कहा कि लक्ष्य के साथ आगे बढ़ा जाये तो सफलता निश्चित मिलती है। मोटिवेशनल गुरू शंकर आकाश ने सफलता के लिए दृढ़ निश्चय को जरूरी बताया। सीएमसी की निदेशक सुनीता वर्मा व पारीक सभा के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पारीक ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम मंे श्यामा पारीक, अजीत पारीक, मुकुल आकाश, अनिल फुलवारिया, सुरजपाल रोड़ा, नंदिनी पारीक, रोहित पारीक आदि मौजूद थे।
