रूण में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता 18 सितंबर से, 40 टीमें लेंगी भाग

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रूण में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता 18 सितंबर से, 40 टीमें लेंगी भाग

मैदान की सफाई के लिए सक्रिय हुए वर्कर

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में 18 सितंबर से ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत ग्रामीण जन सहयोग से हो रही है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि बाबा बदरूदीन शाह क्रिकेट प्रतियोगिता रूण के बैनर तले 11वीं बार होने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 40 ग्रामीण टीमें भाग लेंगी। क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे और सभी मैच 10 ओवर के होंगे। आयोजन समिति के अनुसार सभी मैच नॉक आउट होंगे और प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिर्फ गांव की टीमें ही भाग लेंगी। इससे पहले कई लोग अपनी अपनी टीमों में दूसरे गांव या शहरों से खिलाड़ियों को लाकर भाग लेते थे, मगर इस बार नवाचार करते हुए जो भी ग्रामीण टीमें भाग लेंगी, उनमें सिर्फ इसी गांव के खिलाड़ी होने आवश्यक हैं और आधार कार्ड के अनुसार ही उनको खेलने दिया जाएगा। संबंधित सभी टीमों को आधार कार्ड साथ में लाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसी प्रकार इसमें नगरपालिका की टीमें भाग नहीं ले पाएंगी, सिर्फ यह प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र के लिए ही रखी गई है। संयोजक़ो ने बताया कि फाइनल विजेता टीम को 31 हजार रुपए नकद और ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 16 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी दी जाएगी। भटनोखा रोड़ पर स्थित दरगाह मैदान में होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर मैदान में साफ सफाई का कार्य और पीच बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेट प्रेमियों और ग्रामीणों में में गजब का उत्साह है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे 50 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप, वीडियो वायरल करने की देता था धमकियां, वाशरूम में लगवाए कैमरे, छात्राओं के बयानों के बाद प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली गिरफ्तार, जेल भेजा

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

Advertisements
Advertisements
Advertisements
23:07