कलम कला स्पेशल स्टोरी – लाडनूं विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा में बढी दावेदारों की सक्रियता पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह के पुत्र कुंवर करणी सिंह भी रेस में शामिल

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा में बढी दावेदारों की सक्रियता

पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह के पुत्र कुंवर करणी सिंह भी रेस में शामिल

लाडनूं। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर क्षेत्र में सभी दलों में दावेदार सक्रिय हो चुके हैं और टिकट के लिए मशक्कत शुरू कर दी गई है। इसे लेकर अपने-अपने सम्पर्क के नेताओं से मिल कर अपना प्रोफाइल बताना और सिफारिश के लिए दबाव बनाने सम्बंधी कवायद चल रही है।

लाडनूं क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की टिकट के लिए दावेदारों की लम्बी लिस्ट है। सभी जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं तक पहुंच बनाने और अपना प्रस्तुतिकरण करने के लिए हर तरह से जोड़-तोड़ में जुटे हैं।

इस बीच खबर मिली है कि पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह अपने स्वास्थ्य के हालात को ध्यान में रखते हुए अपने पुत्र कुंवर करणी सिंह उर्फ चिकू बन्ना को भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारना चाहते हैं। इसी कारण पिछले काफी समय से करणी सिंह सभी सामाजिक, पारिवारिक और धार्मिक आयोजनों में अग्रणी होकर नजर आ रहे हैं। ठा. मनोहर सिंह पूर्व में पुत्र को साथ लेकर राज्य के चुनाव संयोजक ओमप्रकाश माथुर से मिल कर भी आए थे और उनसे चुनावी चर्चा की थी। अब कुंवर करणी सिंह के टिकट के लिए लाडनूं से एक प्रतिनिधि-मंडल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मुलाकात करके सारी स्थितियों से अवगत करवाया है और पुरजोर शब्दों में कुंवर करणी सिंह बन्ना को भाजपा से एमएलए के लिए टिकट दिलवाने के लिए पूर्ण सहयोग की गुजारिश की है। लाडनूं के इस प्रतिनिधिमंडल में लादू सिंह धूडिला, एडवोकेट गोविंद सिंह कसुंबी, एडवोकेट दिलीप सिंह राठौड़, एडवोकेट युवराज सिंह जोधा आदि शामिल थे। इनका कहना है कि इस क्षेत्र में चुनाव जीतने के लिए इनसे प्रभारी कोई दूसरा दावेदार नहीं हो सकता है। इन्हें पूरी उम्मीद है कि कुंवर करणी सिंह को लाडनूं से भाजपा की टिकट मिल पाएगी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:37