तेजास्थली की 27 छात्राओं का एनसीसी बटालियन में किया गया चयन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मारवाड़ मूण्डवा के वीर तेजा महिला महाविद्यालय तेजास्थली में एनसीसी भर्ती के लिए दौड़, लिखित परीक्षा, शारीरिक जांच व साक्षात्कार के बाद मैरिट बनाई जाकर चयन किया गया।
प्राचार्य मंजू कापडी व एएनओ ममता लालरिया ने बताया कि 3 राज. गर्ल्स बटालियन के लिये एनसीसी में छात्राओं की चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रथम वर्ष की छात्राओं का विभिन्न प्रक्रियाओं का आयोजन कर एनसीसी के लिए चयन किया गया। जीसीए सुमित्रा चौधरी ने एनसीसी कैडेट आपातकाल की स्थिति मे कैसे देश की सेवा कर सकता है, के बारे में बताया। कैडेटस का चयन शारीरिक प्रशिक्षण 1600 मीटर दौड़ लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य की जांच एवं साक्षात्कार देने के पश्चात मैरिट बनाई गई तथा 27 कैडेट्स का अन्तिम रुप में चयन 3 राज एनसीसी गर्ल्स बटालियन में किया गया है।
