इंग्लैंड में पढने के लिए जाने से पूर्व अरफाना और इदरीश का किया सम्मान
मदरसा गरीब नवाज मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। स्थानीय मदरसा गरीब नवाज विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आमिर अली मलंग बाबा के तत्वावधान आयोजित इस कार्यक्रम में पढाई के लिए सात समुंदर पार इंग्लैंड के लंदन में जाने के लिए चयनित छात्रा अरफाना अस्फाकी का सम्मान किया गया। कुचेरा की अरफाना अस्फाकी पुत्री अब्बास अली खोखर 19 सितंबर को यूनाइटेड किंगडम लंदन के लिए दिल्ली से फ्लाइट द्वारा जाएगी। वहां जाकर एमबीए योर्क एस.टी. जॉन लंदन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेगी।
अपने सम्बोधन में अरफाना अस्फाकी ने बताया कि मेरे पिताजी मजदूरी पर कारीगर का काम करते हैं और माता हाउसवाइफ है। उन्होंने मुझेे पढ़ाने-लिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसी का परिणाम है कि मैं निरन्तर उच्च शिखर पर पहुंच रही हूं। माता-पिता बेटियों को भी बेटे के समान ही पालते हैं और उसी प्रकार उसकी शिक्षा और लालन-पालन में खर्च करते हैं। आज के युग में कोई मां बाप बेटे-बेटी में अंतर नहीं रखते हैं। उनके लिए वह उनकी संतान है। कई बार देखा जाता है कि बेटियों पर बेटों से अधिक धन भी खर्च होता है।
इस अवसर पर विदेश में जाकर पढने के लिए स्कोलरशिप में चयनित इदरीश मोहम्मद पुत्र इकबाल मोहम्मद तगाला का भी सम्मान किया गया। मोहम्मद इदरीश ने मंच पर बताया कि मैंने स्नातक की पढ़ाई भी भारत सरकार द्वारा प्रदत्त छात्रवृति पर की थी। विधि स्नातक की पढ़ाई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से की और अब आगे की पढ़ाई में उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड के प्रतिष्ठित स्कूल फॉर ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज लंदन विश्वविद्यालय में अध्ययन करेंगे।
कार्यक्रम में मौलाना जाकिर अशरफी ने इदरीश मोहम्मद तगाला व अरफाना अस्फाकी दोनों को मुबारकबाद दी तथा बताया कि इन्होंने अपने माता-पिता और दादा-दादी, वतन और समाज का भी नाम रोशन किया। दीनी तालीम के साथ-साथ हिंदी इंग्लिश भाषाओं और आधुनिक शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने बेटियों को पढाने पर जोर देते हुए कहा, ‘जब बेटी पढेगी, तभी आगे बढ़ेगी।’ इस अवसर पर मोहम्मद हुसैन धोबी, हाजी जमालुद्दीन तगाला, हाजी रफीक मोहम्मद सिलावट, हाजी सिकंदर, जवरू दीन, जाकिर सिलावट, भोपारी, लक्ष्मण टाक, मोहम्मद जावेद, बेणीगोपाल शास्त्री, मौलाना जाकिर अशर्फी, आमिर अली मलंग, हाजी छोटू खान, बाबू अली तगाला, समसुद्दीन चने वाला, अजीज, लाल मोहम्मद छीम्पा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रूपकिशोर भाटी ने किया।
