लाडनूं में 172 टीमों के 650 वैक्सीनेटरों ने 21 हजार 934 बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
लाडनूं। राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रताऊ में बीसीएमओ डॉ. मूलचन्द चौधरी की मौजूदगी में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनियां, रताऊ सरपंच हुकम सिंह, चिकित्सा अधिकारी प्रभिरी रताऊ डॉ. जितेन्द्र बारोडिया, डॉ. लोकेंद्र बिडियासर व ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रामकुंवार बिडियासर द्वारा अभियान शुरू किया गया।
बीसीएमओ डॉ. चौधरी ने बताया कि ब्लॉक में वैक्सीनशन बूथ, मोबाईल टीम व ट्रांजिट टीमों से कुल 172 वैक्सीनेशन टीम के 650 वैक्सीनेटर सदस्यों द्वारा कुल 21 हजार 934 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। सोमवार एंव मंगलवार को 322 टीमों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। तीन दिवस तक चलने वाले इस तीन दिवस के अभियान में घर-घर पोलियो की दवाई पिलाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी एवं लाभ के बारे में टीमों द्वारा जानकारी भी दी जाएगी, ताकि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से कोई भी परिवार वंचित नही रह पाए।
इस अवसर पर बीरबल सिंह सेवदा, सुमित्रा, हरकु खोजा, गोपाल बिडियासर, महिपाल घोटिया, रविन्द्र सिंह, योगेंद्र सिंह, सेवाराम खोजा, भगवान सारण, राहुल, संदीप जावा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियों सहित स्वयंसेवी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
