जिलास्तरीय प्रबुद्धजन सम्मेलन में व्याख्यान का आयोजन
कुचामन सिटी। एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी के सेवा, समर्पण और शुचिता पूर्ण राजनीतिक जीवन के 20 वर्ष के कालखंड के विषय पर विस्तार से चर्चा के लिए एक जिला स्तरीय प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन कुचामन शहर के कल्याण मंडप में आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में इसमें सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नावां के सेवानिवृत्त व्याख्याता मदनलाल पीपलोदा ने की। व्याख्यान में भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओडिन्ट, जिला संयोजक दलपत सिंह रुणिचा, कर्नल नंदकिशोर ढाका, जिला प्रमुख भागीरथ राम, सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक रमेशचंद व्यास, सह संयोजक गोविन्द कुमावत, अंजना शर्मा, महामंत्री रामनिवास दिवाकर, रामाकिशन खीचड़ सहित जिले के मंडल अध्यक्ष और सेवा पखवाड़ा के मंडल संयोजक एवं सहसंयोजक सहित कुचामन और जिले भर के सभी समाजों के गणमान्य वरिष्ठ जन सम्मेलन में शामिल हुए।
