डोर-टू-डोर पोलियो खुराक पिलाने का अभियान शुरू। संस्कार विद्यालय में 55 नौनिहालो को पोलियो की खुराक पिलाई।
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार से टीमों का डोर-टू-डोर जाकर नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाने का अभियान शुरू हो गया है। टीमों में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को लगाया गया है। यह अभियान मंगलवार को भी चलेगा। पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रविवार को पोलियो दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बूथों पर बच्चों को पोलियो खुराक दी गई थी। किन्हीं कारणवश पोलियो खुराक से वंचित रहे बच्चों को खुराक पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से टीमों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाने का अभियान शुरू किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा व सहायिकाओं को लगाया गया। इसी क्रम मे संस्कार बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में 55 नौनिहालो को पोलियो की खुराक पिलाई गई।जिसमे नर्सिंग स्टूडेंट इन्दु, नर्सिंग स्टूडेंट पिंकी, आशा सहयोगिनी तस्लीम बानो बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई। कार्यक्रम के दौरान निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा,प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर, देवेन्द्र पाराशर, कमल राव, सिरदार खत्री, मुराद खान, रुस्तम खोखर, महेंद्र पंवार, मो. सलाउद्दीन जिंदरान, मधुबाला पाराशर , प्रियंका भाटी, भारती, भगवती सैन, सिकंदर खान आदि मौजूद रहे ।
