तारकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भगवान राम व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। शहर के पौकण्डी स्थित तारकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भट्टङ परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस सोमवार की कथा के दौरान भगवान राम जन्मोत्सव व श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्री कृष्ण के बाल रूप, नंद बाबा, वासुदेव आदि की सजीव झांकियां प्रस्तुत की गई। राष्ट्रवादी प्रखर प्रवक्ता श्रद्धेय मदन मोहन महाराज “पुज्य व्यासजी” ने कहा कि यह सम्पूर्ण विश्व विष्णु का स्वरूप है,
विष्णु का ह्रदय भारत है, भारत का प्राण हमारी संस्कृति है। कथा शुरुआत में आयोजक परिवार के ओमप्रकाश, शिवप्रकाश, दिनेश कुमार, मुकेशकुमार, अनुराग, शंकुतला देवी, तारा देवी, शिमला देवी, मंजू देवी, उमा देवी, सुमन भट्टङ, ललिता देवी ने व्यास पीठ की आरती की। कथा के दौरान सत्य प्रकाश गोयल मुंबई, पुरुषोत्तम जाजू मुंबई, शालिनी गोयल मुंबई, पंकज मालाणी मुंबई, वासुदेव बंग सूरत, प्रकाश सोनी नागौर, एमडीएच मसाला के सुरेश राठी नागौर, सीपी बिरला मेङता सिटी, राम काबरा कुचामन, नथमल दरक तरनाऊ, सर्वोदय नेता देवेश स्वामी मकराना, राजेश गिलङा मकराना, एडवोकेट शुभम गिलङा मकराना, एडवोकेट अरविन्द चौखङा मकराना, रामदेव शर्मा छोटी खाटू, सत्य नारायण परवाल जयपुर, सुरेंद्र बजाज जयपुर, मनोज शर्मा जयपुर सहित स्थानीय श्रृद्धालु मौजूद रहे।
