मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया दो कमरों के निर्माण का आश्वासन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया दो कमरों के निर्माण का आश्वासन
खामियाद के विद्यालय का निरीक्षण कर संतोषजनक स्थिति पाई
लाडनूं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आरकेएसएमबीके के अंर्तगत तहसील के विद्यालयों का निरीक्षण किया गयां मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने शहीद नंदकिशोर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामियाद का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक कक्षा-कक्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों व अध्यापकों से सकारात्मक चर्चा की तथा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों से उन्हें अवगत करवाया। खाद्यान्न के रखरखाव व रसोई का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ नागौर से कार्यालय अधीक्षक रामपाल व कनिष्ठ सहायक शुभम जोशी भी मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने प्रधानाचार्य मोहनराम बिडियासर व शिक्षकगण से चर्चा करते हुए बताया कि विद्यालय का संचालन व सभी गतिविधियां संतोषजनक हैं। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा के उन्नयन के लिए दो कमरों के निर्माण का आश्वासन दिया। विद्यालय में आए इन सभी अधिकारियों का ओम प्रकाश पूनिया, कदमी राम मीणा, कुंभाराम जाट, महावीर, रामनिवास, राधेश्याम आदि ने साफा व मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements
23:32