लाडनूं में एलआईसी एजेंटों ने किया धरना-प्रदर्शन, विभिन्न गलत नियमों को सुधारे जाने की मांग
लाडनूं। यहां स्टेशन रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा के सेटेलाइट शाखा कार्यालय में समस्त एलआईसी एजेंटों ने धरना दिया और प्रदर्शन किया। यह धरना उन्होंने आईआरडीए और एलआईसी मैनेजमेंट द्वारा प्रस्तुत काले कानून के विरोध में दिया। अभिकर्ताओं की प्रमुख मांगों में एजेंटों की पोर्टेबिलिटी रोकी जाने को रद्द किया जाने, पॉलिसी होल्डर के बोनस की राशि को बढ़ाया जाने, बंद पॉलिसी के रिवाईवल में ब्याज की राशि को कम किया जाने, पॉलिसी होल्डर द्वारा अपनी पॉलिसी में लिए गए ऋण पर ब्याज की राशि को कम किया जाने की मांगें शामिल हैं।
धरने में ये सब रहे शामिल
इस धरना-प्रदर्शन में डीडवाना व लाडनूं के लियाफी अध्यक्ष मनोज खीचड़, कोषाध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, प्रचार एवं प्रसार मंत्री राकेश शर्मा एवं समस्त अभिकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही नरेन्द्र बरमेचा, संग्राम सिंह राठौड़, भंवरसिंह नरूका, प्रेमदास स्वामी, दौलत राम सोनी, सरवर अली, कानाराम, हेमराज प्रजापत, सरवन कुमार प्रजापत, जयसिंह चौहान, रामगोपाल जाखड़, चैनाराम लखारा, दिनेश शर्मा, भंवर लाल जाखड़, सूर्य प्रकाश स्वामी, राधा किशन प्रजापत, गिरधारी राम प्रजापत आदि अभिकर्ता उपस्थित रहे। थे।
