पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिवस पर सर्व समाज का रक्तदान शिविर 9 अक्टूबर को

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिवस पर सर्व समाज का रक्तदान शिविर 9 अक्टूबर को

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिवस पर सर्व समाज मूण्डवा की ओर से 9 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से तैयारियों व जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। आयोजन कमेटी के अली मिस्त्री ने बताया कि कस्बे के मदीना मस्जिद के सामने मुस्लिम समाज भवन में 9 अक्टूबर को सर्व समाज की ओर से द्वितीय सर्वसमाज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मूण्डवा बस स्टैंड, सदर बाजार, पोकंडी तालाब, मदीना मस्जिद, नागौरी फल्लसा, सदावतों का बास, संस्कार बाल निकेतन के पास में रक्तदान शिविर के पोस्टर व पैम्फलेट लगाये। वहीं भवन में साफ-सफाई करके टेंट व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। अली मिस्त्री, जमालदीन पंवार, अल्लाह बक्स खोखर, हाजी हकीम खत्री, इकबाल खोखर, वहीदुद्दीन कुरैशी, जाकीर कुरैशी, साबीर, परवेज आलम, रियाज, शहजाद, फिरोज खोखर, मेहबूब नागौरी, रफिक, सलीम खत्री, रज्जाक, इकरामूदीन कुरैशी व प्रमुख व्यक्ति इस कार्य मे सहयोग कर रहे हैं। जमालदीन पंवार ने बताया कि पिछले शिविरों की तरह इस बार भी रक्तदान शिविर में सर्व समाज साथ देगा। यह मूण्डवा शहर के मदीना मस्जिद के सामने, मुस्लिम समाज भवन में शिविर सुबह 11 बजे से 5 बजे तक लगेगा। इस कार्य में नागौर की खिदमत ए खल्क युवा विकास समिति कागजी कार्यवाही में सहयोग करेगी और अपनी ओर से रक्तवीरों को प्रशंसा पत्र देगी। वहीदुदीन कुरैशी ने कहा कि इससे पहले पिछ्ले वर्ष जन सहयोग से शहर में सर्व समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक हो चुका है व इस वर्ष युवाओं ने 100 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:03