शॉर्ट सर्किट की वजह से एक बाड़े और चार खेतों लगी आग, दो जगह हुई आग के हादसे, लोगों में विद्युत निगम के प्रति रोष, बाजरे का पूळा, मूंग का चारा व सूखा घास जलकर नष्ट हुआ

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

शॉर्ट सर्किट की वजह से एक बाड़े और चार खेतों लगी आग,

दो जगह हुई आग के हादसे, लोगों में विद्युत निगम के प्रति रोष,

बाजरे का पूळा, मूंग का चारा व सूखा घास जलकर नष्ट हुआ

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। क्षेत्र में रविवार को एक किसान के बाड़े और चार खेतों में आग लगने के कारण भारी नुकासन हो गया। दोनों स्थानों पर आग शाॅर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसे लेकर किसानों में विद्युत निगम के प्रति रोष है। मूंडवा के निकटवर्ती गांव पालड़ी जोधा में रविवार सुबह बजे किसान सगराम खोजा के बाडे में हाईटेंशन लाईन में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई। किसान जगदीश खोजा ने बताया कि उनके बाड़े के ऊपर से 11 हजार केवी की लाइन गुजरती है, जो वर्तमान में चालू है। इसके लिए विभाग को सचेत करने के बावजूद विभागीय लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में तीन ट्रोली बाजरे का पूळा, एक ट्रोली मूंग का चारा व सूखा घास जलकर नष्ट हो गया। आसपास के ग्रामीणों को सजगता से समय रहते आग पर काबू कर लिया गया, अन्यथा आग अधिक फैल जाती तो आसपड़ोस के बाड़ो में भरे पड़े चारे के कारण बड़े स्तर पर नुकसान हो सकता था। बार-बार विभाग को अवगत करवाने के बाद विभाग ने समस्या समाधान का कोई प्रयास नही किया। हादसे की मूल वजह हाईटेंशन लाईट का आबादी क्षेत्र से होकर गुजरना है। 11 हजार वोल्टेज लाईन पर आएदिन पक्षियों के बैठने से वे करंट से जलकर नीचे आ गिरते हैं। इस कारण बाड़े में रखा चारा, पशुधन व जनहानि की आशंका हमेशा बनी रहती है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग पर बडी मशक्कत के बाद टेंकर व पानी की मोटरों की सहायता से काबू पाया। मौके पर मनोहर खोजा, सुरेश खोजा, भंवरलाल, पिंटू सोनी, नरसिंह राम, जगदीश खोजा, रामनिवास भाकल एवं अन्य ग्रामीणों की सहायता से काबू पाया गया।

चार खेतों में भी लगी शॉर्ट सर्किट से

दूसरी घटना में मूंडवा बाईपास के पीछे स्थित चार खेतों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिसे नगर पालिका की दमकल से काबू में लिया गया। रविवार दोपहर मूंडवा बाईपास पर स्थित सत्तार दायमा, ओम अरोड़ा सहित दो अन्य खेतों में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई। इस दौरान सत्तार दायमा के खेत में रखी लकड़ियां जल गई। गनीमत रही कि समय पर मूंडवा नगरपालिका दमकल द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया, जिसकी वजह से आग ज्यादा फैली नहीं और बाकी अन्य तीन खेतों में सूखी घास में आग लगी। आग की वजह से किसी प्रकार की बड़ी जनधन की हानि नहीं हुई। नगर पालिका दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस दौरान नगर पालिका दमकल कर्मी प्रवीण व्यास, नारायण प्रजापत, रूपेश पाराशर, ओम प्रकाश, विद्युत कर्मी ऋषभदेव, जलालुद्दीन नारिया ने आग बुझाने में सहयोग किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

सफलता अंतिम पड़ाव नहीं, सतत प्रयास जारी रखें- सीआर चौधरी (अध्यक्ष किसान आयोग), राजस्थान दिवस महोत्सव पर ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन’ आयोजित, 155 युवाओं को दिए राजकीय सेवाओं में चयन के नियुक्ति पत्र

क्या प्रस्ताव भेजे ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए- लाडनूं में 10 नई ग्राम पंचायतों के सृजन के प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष विचाराधीन, 9 ग्राम पंचायतों की सीमाओं में कोई परिवर्तन नहीं और 9 गांवों को किया जाना है नगर पालिका में शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements
16:39