तेजास्थली कॉलेज के मैदान में उगी सूखी घास जलने से फैली आग,
करीब 20 बीघा में लिया घास को चपेट में, बिजली के खंभों पर लाईटें व केबल जल कर राग बने
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। मूंडवा की तेजास्थली कॉलेज में उगी हुई सुखी घास में आग लगने से विद्युत खंभों व केबल जल गई, लेकिन जनहानि नहीं होने से राहत की सांस ली। करीब 20 बीघा घास के मैदान में फैली आग के कॉलेज और छात्रावास तक फैलने का भय था, लेकिन दमकल ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 3:30 बजे करीब तेजास्थली के मैदान में उगी हुई सूखी घास में आग लग गई। आग धीरे-धीरे इतनी भयानक हो गई कि करीब 15-20 बीघा मैदान में फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजास्थली में मजदूर द्वारा झाड़ू निकाल कर एक जगह इकट्ठा करने के बाद कचरे को जला दिया और उसे वापस बुझाया नहीं जिसकी वजह से हवा के चलते चिंगारियां मैदान में उगी सूखी घास तक फैल गई और आग पकड़ ली। धीरे-धीरे आग की भयावहता को देखते हुए मूंडवा नगर पालिका की दमकल को सूचना दी। सूचना पाकर तुरंत ही दमकल कर्मी ओमप्रकाश, भागीरथ, प्रवीण, प्रेमप्रकाश मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन सूखी घास में आग पेट्रोल जैसा काम कर रही थी। तब अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री की दमकल को भी सूचना देकर बुलवाया गया। करीब ढाई घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया गनीमत यह रही कि तेजास्थली में करीब 1,000 से अधिक छात्राएं पढ़ती है, जिनकी छुट्टी हो गई, उसमें से करीब 100 छात्राएं छात्रावास में ही रहती हैं, लेकिन आग केवल सूखी घास तक ही सीमित रही। दमकल कर्मियों की तत्परता ने आग को आगे नहीं बढ़ने नही दिया। जिससे जान माल का नुकसान नहीं हुआ। दमकल कर्मियों ने बताया कि मैदान में रखी हुई लकड़ियां एवं विद्युत पोल पर लगी हुई लाइटें एवं 200 मीटर के करीब लाइट केबल जलकर खाक हो गई।
