गोपालपुरा रोड पर कार ने नियंत्रण खोया और पलट कर खेत के बाड़े में जा गिरी, एक की मौत और दो घायल
लाडनूं। यहां गोपालपुरा रोड पर सुजानगढ से गोपालपुरा जा रहे तीन युवकों की स्विफ्ट कार पलट कर एक खेत के बाड़े में जा गिरी। कार में सवा तीनों में से एक युवक की मौत हो गई और दो जने घायल हो गए। पुलिस को मृतक के चाचा ने रिपोर्ट दी है कि उनका 20 साल का भतीजा रामचंद तरुण पुत्र भंवरलाल अपने साथियों अंकित पुत्र अरविंद नाई निवासी लाडनूं और नंदू पुत्र श्रवण राम निवासी सुजानगढ़ के साथ गोपालपुरा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कार पलट कर खेत की बाड़ में जा घुसी। हादसे में रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो साथी घायल हो गए। घटना के दौरान डूंगर बालाजी जा रहे जिनरासर के पैदल यात्री संघ के पदयात्रियों बबलू सिंह राजपूत व सोनू राजपूत ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुजानगढ से ‘टीम हारे का सहारा’ को सूचना मिलते ही संयोजक श्यामसुंदर स्वर्णकार व एम्बुलेंस चालक नोरतन बिजारणियां मौके पर पहुंच गए और शव को गाड़ी से निकालकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक रामचंद्र डिफेंस एकेडमी में रहकर सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था।
