लाडनूं में बंद मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने गहने, नगदी, कपड़े व अन्य सामान चुराया
लाडनूं। यहां रेलवे स्टेश के पास जोरावरपुरा में एक बंद मकान के ताले चोरों ने तोड़ कर गहने, नकद राशि, कपड़े आदि सामान चुरा लिया। इस बारे में रमेश कुमार पटेल पुत्र मांगीलाल पटेल जाति जाट ने पुलिस को रिपोर्ट सौंप कर बताया है कि उसका एक मकान लाडनूं में रेलवे स्टेशन के पास जोरावरपुरा में गली नं. 29 में है, वह अपने पैतृक गांव बेहरोड (अलवर) था और उसके लाडनूं के मकान पर ताले लगे हुए थे। 17 अक्टूबर को पड़ौसी रामेश्वरलाल माली ने फोन कर उसे बताया कि आपके मकान के ताले टूटे हुये है एवं सामान बिखरा हुआ पड़ा है। सूचना मिलते पर वह बहरोड़ से शाम 7.30 बजे लाडनूं पहुंचा। यहां अपने मकान में देखा तो मकान के मुख्य दरवाजे का कुन्दा टूटा हुआ था एवं अन्दर तीन कमरों के ताले टूटे हुये थे। कमरो के अन्दर दो अलमारियों के ताले व दरवाजे टूटे हुये मिले। कमरे में रखे बड़े बक्से का भी ताला टूटा हुआ था एवं कमरों व पीछे हॉल में उनका सामान बिखरा हुआ था। सामान को देखा तो वहां से करीब 2 चांदी की पायजेब जोडी, चार चांदी के सिक्के दो चांदी की बिच्छूड़ी जोड़ी, एक सोने की अंगूठी, 2 जेन्टस घड़ी, एक लेडीज घड़ी, करीब सात हजार रूपये नकद व अन्य छोटा-मोटा सामान के साथ उनके पहनने-ओढने के कपड़े व लेनदेन के कपड़े सभी गायब मिले। किसी अज्ञात चोर उनके मकान के ताले तोड़कर सामान को चुराकर ले जा चुका था। पटेल ने पुलिस से उचित कानूनी कार्यवाही करने एवं मेरा चोरी किया गया सामान बरामद करने की मांग की है।
