आरटीओ इंस्पेक्टर सुभाष खीचड़ ने ट्रक चालक को रोक कर बिल्टी और कागजात छीने, इस पर सभी ट्रक चालकों ने हाईवे पर लगाए आड़े-तिरछे ट्रक सुजानगढ-लाडनूं बायपास पर हंगामा, 6 किमी रास्ता जाम हुआ, लगी वाहनों की लम्बी कतारें, करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने खुलवाया रास्ता

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आरटीओ इंस्पेक्टर सुभाष खीचड़ ने ट्रक चालक को रोक कर बिल्टी और कागजात छीने, इस पर सभी ट्रक चालकों ने हाईवे पर लगाए आड़े-तिरछे ट्रक

सुजानगढ-लाडनूं बायपास पर हंगामा, 6 किमी रास्ता जाम हुआ, लगी वाहनों की लम्बी कतारें, करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने खुलवाया रास्ता

सुजानगढ़। परिवहन विभाग के निरीक्षक और एक ट्रक चालक के बीच हुए विवाद के कारण एनएच 58 का लाडनूं बायपास करीब 3 घंटों के लिए जाम हो गया और हाईवे पर लम्बी कतारें लग गई। बुधवार सुबह लाडनूं बाइपास एनएच-58 पर ट्रक चालक व आरटीओ इंस्पेक्टर के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा और ट्रक चालक ने अन्य ट्रक चालकों के साथ मिलकर हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ट्रक चालक का आरोप है कि आरटीओ इंस्पेक्टर सुभाष खीचड़ ने उसके साक्ष गलत व्यवहार किया और उसके कागजात छीन लिए। इसके बाद ही मामला बिगड़ गया। पुलिस ने ट्रक चालक महावीरसिंह विश्नोई निवासी संगरिया को गिरफ्तार कर लिया है।
घटनानुसार सुजानगढ़ परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष खीचड़ व ट्रक चालक महावीर सहित अन्य चालकों के बीच बहस हो गई। ड्राइवर महावीर ने बताया कि वह ट्रक में केले भरकर सावदा से हिसार जा रहा था, ठरड़ा के पास उसे डीटीओ इंस्पेक्टर सुभाष खीचड़ ने रोक लिया। उसके साथ गालीगलौच व बदतमीजी की। कागज व बिल्टी छीन ली। उसे काफी देर रोके रखा। जिसके बाद हाईवे पर ट्रकों की करीब 6 से 7 किमी लंबी कतारें और जाम लग गया। ट्रक ड्राइवरों ने प्रदर्शन करते हुए हाइवे पर ट्रक आड़े तिरछे खड़े कर दिए थे। डीटीओ को मौके पर बुलाने और नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर उन्होंने जाम लगाए रखा।जाम के बाद कोतवाली थाना इंचार्ज जगदीश सिंह और सदर थाना सीआई मनोज मूंड मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ड्राइवरों से समझाइश कर करीब नौ बजे जाम खुलवाया। कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक पर जाम लगाने पर मामला दर्ज किया है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements
23:32