लाडनूं विद्युत निगम के जेईएन ने दिया ईमानदारी की मौजूदगी का शानदार अहसास,
डेढ माह पूर्व हाईवे पर मिले बैग को सही सलामत उसके असली मालिक को लौटाकर दीवाली की खुशी लौटाई
लाडनूं। समय-समय पर ईमानदारी के बरकरार होने के उदाहरण सामने आते रहते हैं, लेकिन सरकारी अधिकारियों के लिए तो आमजन की राय बन चुकी है कि उनमें तो ईमानदारी का लबलेश ही नहीं बचा है। इस धारणा को लाडनूं के विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तुनगरिया ने धराशायी कर डाला है। उन्हें हाईवे सड़क पर मिले एक बैग को उसके असली मालिक का पता लगा कर डेढ महिने बाद सुरक्षित रूप से उसे लौटा दिया गया। हुआ इस प्रकार से कि करीब डेढ़ महीने पहले बिजली विभाग के जेइएन राजकुमार तुनगरिया अपनी टीम के साथ नागौर से लाडनूं आ रहे थे। इस दौरान उन्हें क़ानूता रोड पर एक बैग सडक पर गिरा हुआ मिला। इस बैग में कपड़े, पर्स, कुछ पैसे, डोकुमेंट्स, चांदी की पाजेब आदि थे। इसमें एक स्कूल की ड्रेस भी थी, जिससे पता लगाया गया तो ज्ञात हुआ कि वह बैग ग्राम उदास के व्यक्ति का है। सम्बंधित स्कूल से सारी जानकारी मिलने के बाद उसके स्वामी को सूचित किया गया। दीपावली के दिन यहां विद्युत निगम कार्यालय में उदास गांव के निवासी मोहन राम थालोड को कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तुनगरिया ने अन्य विद्युतकर्मियों साहिल गौरी व इकबाल के समक्ष वह बैग सुपुर्द किया। इस प्रकार सड़क पर मिला बैग उसके असली मालिक को लौटाकर उन्होंने खुशी जताई और उदास निवासी को भी उसकी खुशी लौटाई। आखिर ईमानदारी की मौजूदगी को उन्होंने सिद्ध कर दिया।
