लाडनूं में भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली ‘वोकल फोर लोकल’ रैली, किया जनसम्पर्क और रामा-सामा,
ऑनलाइन शॉपिंग बंद करने और स्थानीय व्यापार को बढावा देने की अपील
लाडनूं। दीपावली के अवसर पर चाईनीज सामान और ओनलाइन खरीद का बहिष्कार करने और स्थानीय उत्पादों और व्यापार को बढावा देने के लिए स्थानीय भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में “वोकल फ़ॉर लोकल” जन सम्पर्क रैली का आयोजन किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ओड़ींट के नेतृत्व में यहां बस स्टेंड से यह रैली शुरू की गई। यह रैली बस स्टेंड से मुर्दा गली होते हुए झंडा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक सब्जी मंडी, सुख-सदन होते हुए वापस राहुगेट तक पहुंची। रैली के दौरान सभी भाजपा नेताओं ने व्यापारियों से दीपावली का रामा-सामा भी किया और लोगों को स्थानीय व्यापारियों से ही समस्त प्रकार का सामान खरीदने के लिए अपील की करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करने को आवश्यक बताया गया।
