भगवान श्रीराम की दिग्विजय यात्रा का रथ आज लाडनूं में, करंट बालाजी चैराहे पर संतों के सान्निध्य में किया जाएगा भव्य स्वागत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भगवान श्रीराम की दिग्विजय यात्रा का रथ आज लाडनूं में,

करंट बालाजी चैराहे पर संतों के सान्निध्य में किया जाएगा भव्य स्वागत

लाडनूं। अयोध्या से गत विजयादशमी को रवाना हुई राम-राज्य रथयात्रा 25 अक्टूबर मंगलवार को लाडनूं पहुंच रही है। राष्ट्रीय एकता के लिए पूज्य संत श्रीशक्ति शान्तानन्द महर्षि के नेतृत्व में आरंभ हुई यह रथयात्रा देशभर में 27 राज्यों में भ्रमण करते करीब 15 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। यह रथयात्रा वापस 3 दिसंबर को गीता जयन्ती पर अयोध्या पहुंचेगी। विश्व हिन्दू परिषद विभाग मंत्री नरेन्द्र भोजक ने यहां आयोजित विश्व हिन्दू परिषद की एक बैठक में बताया कि यह यात्रा 24 अक्टूबर सोमवार को चिड़ावा से राजस्थान में प्रवेश करेगी तथा झुंझुनूं फतेहपुर होते हुए 25 अक्टूबर मंगलवार प्रातः 8.30 बजे को लाडनूं आएगी। यहां से आगे यह यात्रा नागौर, जोधपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, होते हुए मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। इस रामराज्य रथयात्रा का मंगलवार लाडनूं में स्वागत करने के सम्बंध में विहिप के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में करण्ट बालाजी मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर लाडनूं के प्रमुख संतो के सानिध्य मिलेगा तथा नगर की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं व हिन्दू समाज द्वारा करण्ट बालाजी चैराहे पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूज्य संत श्रीशक्ति शांतानंद महर्षि के सानिध्य में यह यात्रा लाडनूं आएगी। इस अवसर पर संतो का स्वागत और रामराज्य रथ के दर्शन के लिए सभी लोग उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में बजरंगलाल यादव, ताराचन्द सांगेला, कैलाश चांवरिया, नारायणप्रसाद शर्मा, मनमोहन व्यास आदि उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
13:26