लाडनूं में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण का वार्डवार शिविरों का कार्यक्रम तय
लाडनूं। प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय फेज के सम्बंघ में मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षात्मक बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना एवं नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव के आदेश क्रमांक प.17 ( 1 ) नविवि/ अभियान/ 2021 दिनांक 01.07.2022 की अनुपालना में नगरपालिका लाडनूं द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय फेज के लिए नवम्बर व दिसम्बर माह के शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार 1 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोज्य ये सभी शिविर नगर पालिका सभागार में होंगे और प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक शिविरों का समय रहेगा। कार्यक्रम में 1 व 2 नवम्बर को वार्ड सं. 27 का शिविर लगाया जाएगा। 7 व 9 नवम्बर को वार्ड सं. 28 के लिए, 10 व 11 नवम्बर को वार्ड सं. 29 के लिए, 14 व 15 नवम्बर को वार्ड सं 30 के लिए, 16 व 17 नवम्बर को वार्ड सं 31 के लिए, 21 व 22 नवम्बर को वार्ड सं 32 के लिए, 23 व 24 नवम्बर को वार्ड सं 33 के लिए, 28 व 29 नवम्बर को वार्ड सं 34 के लिए, 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को वार्ड सं 35 के लिए, 5 व 6 दिसम्बर को वार्ड सं 36 के लिए, 7 व 8 दिसम्बर को वार्ड सं 37 के लिए, 12 व 13दिसम्बर को वार्ड सं 38 के लिए, 14 व 15 दिसम्बर को वार्ड सं 39 के लिए, 19 व 20 दिसम्बर को वार्ड सं 40 के लिए, 21 व 22 दिसम्बर को वार्ड सं 41 के लिए, 26 व 27 दिसम्बर को वार्ड सं 42 के लिए तथा 28 व 30 दिसम्बर को वार्ड सं 43 के लिए प्रशासन शहरों के संग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
