नगर पालिका लाडनूं के नए हेल्पलाइन नम्बर 9462233069 पर की जा सकेगी शिकायत दर्ज

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नगर पालिका लाडनूं के नए हेल्पलाइन नम्बर 9462233069 पर की जा सकेगी शिकायत दर्ज

लाडनूं। नगर पालिका लाडनूं ने नवाचार करते हुए एक नया हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। शहर के आमनागरिक इस हेल्पलाईन नंबर पर कॉल करके या वाट्सअप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इससे नगर पालिका का सूचना-तंत्र मजबूत और प्रभावी बन सकेगा। साथ ही शहर एवं नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जा सकेगा। ये नम्बर नगरपालिका लाडनूं के कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी रहे तहसीलदार डॉ सुरेंद्र भास्कर ने जारी किया था। नगर पालिका का नया हेल्प लाइन नंबर 9462233069 रहेगा। शहर के सभी निवासियों को यह नम्बर नोट कर लेना चाहिए और अपने-अपने मोबाईल में सेव कर लेना चाहिए, ताकि वक्त-जरूरत काम आए। ध्यान रखें कि कोई भी शिकवा-शिकायत वास्तविक होनी चाहिए। अनर्गल शिकायत और रंजिश के चलते की गई शिकायतों पर शिकायतकर्ता के विरूद्ध भी कार्रवाई संभव है।

 

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:43