लाडनूं की व्यावसायिक उन्नति के लिए सदैव सजग- विधायक मुकेश भाकर,
मुस्कान डिजीटल स्टुडियो का शुभारम्भ
लाडनूं। विधायक मुकेश भाकर ने कहा है कि लाडनूं के व्यावसायिक क्षेत्र का समुचित विकास होना जरूरी है। इस सम्बंध में व्यापारी वर्ग को पूरा ध्यान देना चाहिए। सरकार की ओर से उन्ळें जो सहायता उपलबध हो सकती है, उसे पहुंचाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। व्यापारियों को निस्संकोच अपनी समस्याएं सामने रखनी चाहिए, उनका यथाशक्य हल करवाया जाएगा। उन्होंने यहां पांचवीं पट्टी में मुस्कान डिजीटल स्अुडियों का फीता काट कर शुभारम्भ किया। वे इसके बाद सम्बोधित कररहे थे। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण डिजिटल टेक्नोलोजी युक्त इस मुस्कान डिजिटल स्टूडियो के शुभारम्भ के बाद लाडनं व आसपास के क्षेत्रों लोगों को किसी भी बड़े शादी-समारोह, जागरण आदि विभिन्न उत्सवों पर बड़े शहरों की ओर नहंी देखना पड़ेगा। विधायक ने फोटोग्राफी को एक कला बताते हुए कहा कि भाई मोहम्मद अली खान ने मेहनत, लगन और दूरदृष्टि से कार्य किया है और नवीनतम तकनीक एवं अच्छी क्वालिटी के कैमरों से निखारा है और एक अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने निरन्तर कामयाबी और जिले में भर में व प्रदेश भर में यश कमाने की शुभकामनाएं व्यक्त की। नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां ने मुस्कान वीडियो एंड डिजीटल स्टुडिया को को शहर के लिए विशेष बताया तथा कहा कि शहर ही नहीं पूरे क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने इस स्टुडियो को एक खास ब्रांड बनाने की कामना की। स्अुडिया के प्रापराइटर मोहम्मद अली खान ने बताया कि इस स्टुडियो में अन्य फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के कार्यों के साथ वीडियो व फोटो की मिक्सिंग का कार्य भी किया जाएगा। गांधी विचार दर्शन समिति की सदस्या सुमित्रा आर्य पार्षद ने भी स्टुडियों की उत्तरोतर उन्नति की कामना करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में नई-नई टेक्नालोेजी इजाद हुई है, उसका सबसे पहले लाभ उठाने वालों को लोग याद रखते हैं। यह स्टुडियो सबसे अलग पहचान वाला है। कार्यक्रम में विधायक मुकेश भाकर व पालिकाध्यक्ष रावत खां के अलावा शहर काजी सैयद मो. मदनी, नगर पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची, राज्य सरकार की गांधी दर्शन समिति की सदस्य सुमित्रा आर्य, सीआई सुरेन्द्र सिंह राव, पार्षद फैजू खां, कांग्रेस नेता लियाकत अली खां, भाजपा नेता जगदीशप्रसाद पारीक, फुले खां हाथीखानी आदि लोग मौजूद रहे।
