राज्य की जनता की आवाज बन कर काम कर रही है रालोपा- बेनिवाल, लाडनूं में रालोपा सप्रीमो बुनिवाल ने की जनसुनवाई

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राज्य की जनता की आवाज बन कर काम कर रही है रालोपा- बेनिवाल,

लाडनूं में रालोपा सप्रीमो बुनिवाल ने की जनसुनवाई

लाडनूं। राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनिवाल ने कहा है कि उनका दल निरन्तर राजस्थान की जनता के हित में कार्य कर रहा है। राज्य में विपक्ष की भूमिका केवल रालोपा ही निभा रहा है। यहां गहलोक सरकार के नजदीकी एक दर्जन मंत्रियों के खिलाफ आए मामलों में भाजपा चुप रही, जबकि केवल आरएलपी ने सरकार को घेरा था। दिल्ली में भी केन्द्र के समक्ष राजस्थान के हितों के लिए आरएलपी ही काम कर रही है। अग्निपथ योजना हो, ओबीसी आरक्षण की विसंगियां या अन्य सभी जनता के हितो ंसे जुड़े मुद्दे केवल आरएलपी ने ही आवाज उठाई और संघर्ष किया है। आज जनता रालोपा को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है। बेनिवाल अपने लाडनूं में प्रवास के समय पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि हम राजस्थान की आवाज बन कर काम करेंगे। विधानसभा चुनावों में सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे। हमने 150 से ज्यादा सीटों के लिए उम्मीदवार तय भी कर लिए हैं। आरएलपी से गठबंधन के रास्ते ख्ुाले हैं। परन्तु गठबंधन उन्हीं दलों के साथ किया जाएगा, जिनका जनता में कुछ आधार हो तथा आखिर तक वे साथ निभाएं। उन्होंने बताया कि आगामी चुनावों तक राज्य में एक दर्जन रैलियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने चूरू में निकाली जाने वाली रैली की जानकारी भी दी। बेनिवाल ने कहा कि हमारी पार्टी का आधार समस्त जाति-समाज हैं, हम सबके विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं। हर जाति के लिए हमने संघर्ष किया है। हमारे साथ दलित, ओबीसी, मुस्लिम, जाट, ब्राह्मण सभी जातियां हैं।

जन सुनवाई कर किया समस्याओं का निस्तारण

सांसद बेनिवाल सुजानगढ से लाडनूं आते समय यहां डाक बंगले में रूके थे। इस दौरान उन्होंने जन सुनवाई भी की। यहां लम्बे समय से विकास के लिए संघर्षरत प्रभात वर्मा ने यहां एनएच 58 पर स्थित करंट बालाजी चैराहे पर आएदिन होने वाली दुर्घटनाओं की रेाकथाम के लिए ओवरब्रिज, अंडर पास, डिवाइडर, सर्किल आदि बनाने की मांग की। इस पर बेनिवाल ने तत्काल नेशनल हाईवे के अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें मौका देख कर अविलम्ब समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। ओड़ींट गांव में जल जीवन मिशन के तहत होने वाले घरों के कनेक्शनों में अवैध वसूली के मामले में उन्होंने तत्काल अभियंताओं को फोन करके मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इसी तरह से शहर के वार्ड सं. 25 में पानी की समस्या के सम्बंध में उन्होंन जलदाय विभाग के अभियंता को नई पाईप लाईन से कनेक्शन जोड़ कर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर रालोपा नेता रामकरण रैवाड़ व पूर्व प्रधान जगन्नाथ बुरड़क और अन्य कार्यकर्ता बड़ी तांदाद में मोजूद रहे।

 

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:47