हत्या के प्रयास के दो क्रॉस प्रकरणों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। ग्राम कड़लू में दो पक्षों द्वारा आपसी रंजिश के कारण जान से मारने की नियत से गंभीर मारपीट का आरोप लगाते हुए दर्ज दो क्रॉस मुकदमों में परिवादी शोभा देवी पत्नी उम्मेदराम जाट निवासी कडलू तथा पाबूराम पुत्र भंवरूराम जाट निवासी कडलू ने परस्पर हत्या करने के इरादे से गम्भीर मारपीट व चोरी करने का आरोप लगाया था। इनमें मुण्डवा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गणपतराम, पाबूराम व इन्द्रा तथा शोभा को अनुसंधान एवं पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गणपतराम (48) पुत्र भंवरूराम जाट निवासी कडलू, पाबूराम (38) पुत्र भंवरूराम जाट निवासी कड़लू, इन्द्रा (37) पत्नी पाबूराम जाट निवासी कड़लू, शोभा (45) पत्नी उम्मेदराम जाट निवासी कड़लू शामिल हैं। इस सफलता में थानाधिकारी रिछपालसिंह, किशोरराम हेड कॉन्स्टेबल, बेणीराम, दौलतराम, नीरज, अजयपाल, लीला, पूनम, कानराम कांस्टेबल मौजूद रहे।
