लाडनूं में दिव्यांग बालकों का सम्मान, मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के अनेक कार्यक्रम आयोजित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में दिव्यांग बालकों का सम्मान, मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के अनेक कार्यक्रम आयोजित

लाडनूं। विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर शनिवार को लाडनूं के स्टेशन रोड पर पथवारी मार्ग स्थित आदर्श ज्ञानोदय दिव्यांग उच्च प्राथमिक मूक-बधिर आवासीय विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर उनके सम्मान, मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धन किया गया। इनमें सबसे पहले दिव्यांग बालक बालिकाओं को तिलक और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके अलावा संस्कृतिक प्रोग्राम हुए, जिनमें म्यूजिकल चेयर, जलेबी कूद, चम्मच दौड़ आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इनके बाद सभी मूक-बधिर बच्चों को जैन विश्व भारती और वहां स्थित प्लेग्राउंड का भ्रमण करवाया गया। संस्था प्रधान देवेंद्र चाहर ने कार्यक्रम के दौरान सभी दिव्यांगत जनों के बारे में जानकारी देते हुए और समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। इन सब कार्यक्रमों के दौरान संस्था का सभी स्टाफ जयश्री भोजक, लोकेश शर्मा, मुकेश पारासरिया, रवि कुमार गुर्जर, रजनी शर्मा, प्रियंका प्रजापत, नजमा बानो, मनीषा कंवर, अजीत टाक, बीएलओ असगर आदि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
19:00