राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपपियों को हथियारों व चोरी की कार सहित पकड़ा,
चौबीस घंटों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन द्वारा पाई सफलता
सीकर। सीकर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में दहशत फैलाने वाली वारदात कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट और एक किसान की दिनदहाड़े गोलियों सेभून देने की घटना के सभी पांच आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सम्बंध में ट्वीट कर कहा है कि सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और इन आरोपियों का जल्द से जल्द ट्रायल कर उन्हें कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। राजू ठेहट की हत्या में शामिल पांचों शूटर्स को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने बताया है कि दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है और तीन बदमाशों की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए शूटर्स में से दो आरोपी मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं, जबकि तीन आरोपी सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी से हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा कार भी बरामद की है। करीब 24 घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने सीकर पुलिस अधीक्षक व पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है।
दो बड़े पुलिस अधिकार देंगे प्रेस को जानकारी
राजू ठेहट हत्याकांड के सभी पांच आरोपियों को सर्च ऑपरेशन चला कर पकड़ने और पूरे घटनाक्रम से लेकर ऑपरेशन की सफलता तक की समस्त जानकारी देने के लिए एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा और डीआईजी अजयपाल लाम्बा को सीकर भेजा गया है। वे अधिकृत रूप से जानकारी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा है कि आरोपियों का जल्द से जल्द ट्रायल कर कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लिखा है कि कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को मय हथियार एवं वाहन गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी आरोपियों को त्वरित ट्रायल कर अदालत के द्वारा जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
