लाडनूं में निःशुल्क नैत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 7 को
लाडनूं। सनातन मित्र मंडल व शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में यहां जोरावरपुरा स्थित शांति सदन भवन में एक दिवसीय नेत्र शल्य चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयेाजन 7 दिसंबर बुधवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। आयोजक गिरधारी लाल प्रजापत ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम सैनी अपनी सेवाएं देंगे और नेत्ररोगियों की जांच के साथ निःशुल्क मोतियाबिंद आॅपरेशन एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के लिए मरीजों का चयन करेंगे। शिविर के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की जाकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने, और अधिक से अधिक लोगों को नेत्र रोशनी वापस प्राप्त करवाने के लिए ्रपेरित करने की आवश्यकता बताई गई तथा सभी व्यवस्थाओं के सम्बंध में कार्यकर्ताओं की समितियां बनाकर उन्हें जिम्मेदारी दी गई। बैठक में ताराचंद वर्मा राजेश भोजक नवरत्न मल वर्मा पंकज भार्गव ललित भोजक त्रिलोक वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
