खोखले वादों पर टिकी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान, लाडनूं के दर्जनों गांवों में जन-आक्रोश रथयात्रा के दौरान शिकायत पेटिका में ली ग्रामीणों से शिकायतें और सुनवाई की

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

खोखले वादों पर टिकी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान,

लाडनूं के दर्जनों गांवों में जन-आक्रोश रथयात्रा के दौरान शिकायत पेटिका में ली ग्रामीणों से शिकायतें और सुनवाई की

 लाडनूं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से संचालित की जा रही जन आक्रोश यात्रा के दूसरे दिन रविवार को यहां करीब एक दर्जन गांवों रथ ले जाया गया तथा वहां शिकायत बक्सा रख जाकर लोगों की शिकायतों का संग्रहण किया गया, साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। लोगों ने गांवों में यात्रा का स्वागत किया और यात्रा में शामिल पार्टी पदाधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। रविवार के सुबह ग्राम सुनारी से रथयात्रा शुरू की गई, जो हीरावती, ओड़ींट, चंद्राई, झरड़िया, भरनावा, सांडास, मालगांव, गेनाणा, खोखरी व निंबीजोधां गांवों में पहुंची। सभी गांवों में भाजपा की ओर से सभाएं आयोजित की गई। इनमें जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओड़ींट ने कहा कि अब तक के कांग्रेस के इतिहास पर दृष्टि डालें तो स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार केवल खोखले वादे करती है, लेकिन अपने वादों को कभी भी पूरा नहीं करती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा का दिखावा करने की बजाय समस्याओं को जोड़कर उनका निराकरण करती, तो जनता को ज्यादा लाभ मिलता।
कांग्रेस सरकार की नाकामियां बताई
कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता राजेंद्र सिंह धोलिया ने कांग्रेस सरकार को जनविरोधी सरकार बताते हुए उनकी नाकामियों के बारे में जानकारी दी। जिलामंत्री जगदीश पारीक, देवाराम पटेल, यात्रा संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष नाथूराम कालेरा ने यात्रा के बारे में जानकारी देने के साथ ही प्रदेश सरकार के कुशासन पर कटाक्ष किए। विधानसभा संयोजक उमेश पीपावत ने एवं महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य ने ग्रामीण जनता से आह्वान किया कि वे मुखर होकर आगे आएं और इस सरकार को बदलने में अपनी सहभागिता निभाएं। जन यात्रा दिवस प्रमुख नवरत्न खीचड़ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजयुमो अध्यक्ष चेतन भोजक ने युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। शहर मंडल अध्यक्ष मुरलीधर सोनी ने अपनी टीम के साथ यात्रा में सहभागिता की।
मंगलवार को इन गांवों में जाएगी यात्रा
रथयात्रा के दौरान भोजन व्यवस्था प्रमुख अंजना शर्मा ने बताया कि 6 दिसंबर मंगलवार को जनाक्रोश रथयात्रा तहसील के ग्राम आसोटा, जसवंतगढ़, कसुंबी अलीपुर, कुमासिया, रिड़मलास, कुशलपुरा, रायधना, उदरासर, फिरवासी, लाछड़ी, खींवज, इंद्रपुरा, मीठड़ी आदि गांवों में जाएगी।

Advertisements

रथयात्रा में शामिल कार्यकर्ता

रथयात्रा के दौरान विभिन्न गांवों में ये कार्यकर्ता उपस्थित रहे- हीरावती में प्रेमदास स्वामी, खिंवाराम प्रजापत, जयरामराम मेघवाल, प्रेम सिंह व अर्जुन सिंह तथा ग्राम ओड़ींट में जगदीश दास स्वामी, नेमीचंद शर्मा, जयचंद सिंह नरुका, बंशीराम नायक, रामेश्वर मेघवाल, नरसीराम बावरी, ओंकारमल नाई, हीराराम देवासी, हिम्मत सिंह चांपावत उपस्थित रहे। यहां यात्रा प्रभारी महेंद्र सिंह मनझेवला का स्वागत किया गया। मंच कासंचालन गोविंद सिंह चांपावत ने किया। चन्दराई ग्राम में रामनारायण सारण, हेमाराम प्रजापत, रामचंद्र स्वामी व मुकेश भारी, ग्राम मणूं में पूर्व सरपंच रामदेवराम भारी, जगदीश सिंह, लूणाराम प्रजापत, रतन सिंह, रावत सिंह व रतनाराम बटेसर उपस्थित रहे।ग्राम झरडिया हरिराम शर्मा, ग्राम हुडास में भंवर सिंह, गोविंद सिंह व जगदीश प्रसाद सेन तथा ग्राम गैनाणा में सीताराम पारीक, केशरी चंद पारीक व मनोहर सिंह उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में रामनवमी महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा में अघोरी नृत्य की रोमांचक प्रस्तुति के साथ लोगों को लुभाएगा मनोरंजक काछी घोड़ी का नाच, रविवार 6 अप्रैल को शीतला चौक से शुरू होकर पहली पट्टी भैया बगीची तक महाआरती के साथ सम्पन्न होगी शोभायात्रा

लाडनूं में चिकित्सा सेवाओं में एक नये अध्याय की शुरुआत, नवदीप होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रहेंगी बड़े शहरों की आधुनिकतम सुविधाएं, विश्वगुरु महामंडलेश्वर महेश्वरानंद जी, महामंडलेश्वर ज्ञानेश्वर महाराज और शाहपुरा के रामस्नेही संत धीराराम जी महाराज के सान्निध्य में होगा शुभारम्भ 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
18:04