होटल-रेस्टोरेंट में शराब विक्रय पर होगी कार्रवाई, हाईवे किनारे के शराब ठेकों की होगी गहन जांच,
जिला कलक्टर ने राजस्व अर्जन समीक्षा बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश


डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने होटल व रेस्टोरेंट में शराब बेचने पर कार्रवाई करने एवं हाईवे किनारे शराब की दुकानों की जांच करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को राजस्व अर्जन से जुड़े विभागों की बैठक लेकर राजस्व लक्ष्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने परिवहन अधिकारी को बिना परमिट व फिटनेस वाले वाहनों पर कारवाई करने एवं बसों की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारी को अवैध खनन पर रोक लगाने और बकाया राजस्व की वसूली के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने पंजीयन विभाग और वाणिज्य कर विभाग को भी बकाया राजस्व अर्जित कर निर्धारित समय में लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।बैठक में जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने परिवहन, खनन, आबकारी, वाणिज्य कर तथा पंजीयन विभाग के राजस्व अर्जन के लक्ष्यों की समीक्षा कर राजस्व अर्जन बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया, जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया बिश्नोई, खनन अभियंता ललित मंगल, तहसीलदार ओमप्रकाश मेव सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






