कांग्रेस के खुले भष्टाचार के विरूद्ध लिया जाएगा मोर्चा- जगदीश सिंह,
भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित,
17 सितम्बर को लाडनूं आएगी परिवर्तन यात्रा, होगा भव्य स्वागत
लाडनूं। भाजपा की परिवर्तन यात्रा लाडनूं में 17 सितम्बर को पहुंचेगी। इस यात्रा को लेकरभाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। परिवर्तन यात्रा को सफलतम बनाने और लाडनूं में उसका भव्य स्वागत किए जाने को लेकर यहां समस्त विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जहां परिवर्तन यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और तैयारियों को लेकर दायित्वों की रूपरेखा बनाई गई, वहीं बैठक को सम्बोधित करने वाले लगभग सभी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सदस्य जगदीश सिंह राठौड़ ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी 17 तारीख को भाजपा की परिवर्तन यात्रा लाडनूं पहुंचेगी। हम सबको एकजुट होकर अपनी भागीदारी निभाना है।
लाडनूं को राजपूत सीट कहना गलत
उन्होंने बैठक में भाजपा से अपनी दावेदारी भी ठोंकी और कहा कि समस्त जाति-समाजों को वे हमेश साथ लेकर चलते रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लोग इस सीट के राजपूत सीट होने का भुम फैला रहे हैं, जो सही नहीं है। यहां 7 बार जाट, 1 बार ब्राहमण और 3 बार राजपूत विधायक रहे हैं। जो उम्मीदवार सबको साथ लेकर चल सकता है और जिसे सबका विश्वास प्राप्त है, उसी को जीत मिल सकती है। राठौड़ ने वर्तमान विधायक मुकेश भाकर पर सरकारी कार्यालयों में खुला भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया तथा कहा कि लाडनूं के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। आज कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों के कारण हर सरकारी कार्यालय में जनता को लूटने का काम किया जा रहा है। अगले चुनाव में वे प्रयास करके यहां कांग्रेस के बोरिया-बिस्तर समेट डालेंगे, यह निश्चित है।
जिसे पंचायत में नहीं जानते वह भी दावेदार
राठौड़ ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कहा कि सुदीर्घ राजनीतिक अनुभव, समस्त जातियों को साथ लेकर चलने की क्षमता और आम जनता में विश्वसनीयता के साथ लोकप्रियता का होना उम्मीदवारी का मापदंड होना चाहिए। जो इन सब पर खरा उतरे उसे पार्टी द्वारा टिकट दिया जाएगा, तो जीत सुनिश्चित हो जाएगी। राठौड़ ने बताया कि कुछ ऐसे दावेदार भी हैं, जिनकी अपनी ग्राम पंचायत में भी कोई पहचान नहीं है और वे विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसे लोगों को टिकट दी जाने पर पार नही पड़ेगी। उन्होंने भाजपा और कमल के निशान को याद रखने की जरूरत बताई और समस्त कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर रहने का आग्रह करते हुए कहा कि जो भूल पिछले चुनाव में हुई थी, वहे इस बार वापस नही होनी चाहिए।
इन सबने किया सम्बोधित
बैठक में भाजपा के जिला प्रवक्ता राजेंद्र सिंह धोलिया, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान बजरंग सिंह लाछड़ी, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ा, जगदीश यायावर, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष हनुमान मल जांगिड़, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष भाणूं खां टाक, वरिष्ठ भाजपा नेता ताजू खां मोयल, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, एडवोकेट ओमप्रकाश गांधी, बीआरओ के उप महानिदेशक आशुसिंह लाछड़ी, लाडनूं क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ चुके नरेन्द्र सिंह भूतोड़िया, समुद्र सिंह, वाल्मीकि समाज के नेता नानूराम चिंडालिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और भाजपा की सांगठनिक एकता की ताकत प्रदर्शित करने एवं एक वरिष्ठ उम्मीदवार को तय करके पार्टी के समक्ष प्रस्ताव रखे जाने पर सहमति प्रकट की।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील कुमार पीपलवा, भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नीतेश माथुर, प्रेमदास स्वामी, प्रतापसिंह कोयल, भंवर लाल सैनी दुजार, संग्राम सिंह डाबड़ी, मोहनसिंह जोधा, चेतनसिंह शेखावत, रमेश सिंह, लूणकरण शर्मा, फुले खां हाथीखानी, मोतीखां मूनखानी, मोहिदीन खां, मुरली मनोहर जांगिड़, ईश्वर मेघवाल, सुरेश सोनी, सुरेश खींची, रामसिंह रैगर, गंगाराम रैगर, भंवर सिंह, गिरधर चैहान, संत कानाराम सोलंकी, पार्षद मोहनसिंह चैहान, ओमसिंह मोहिल, राजेश भोजक, बाबूलाल, टोडरमल प्रजापत, भवंर लाल जांगिड़, ताराचंद सांगेला, हनुमानमल रैगर, रिछपाल शर्मा, मदनगोपाल नवहाल, अभयनारायण शर्मा, प्रेमसिंह राठौड़ आदि के अलावा बड़ी संख्या में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी जाति-समुदायों के लोग उपस्थित रहे।