श्यामपुरा में ठंडे पानी की टंकी व प्याऊ का लोकार्पण
श्यामपुरा में ठंडे पानी की टंकी व प्याऊ का लोकार्पण
लाडनूं। तहसील के ग्राम श्यामपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में पानी पीने की टंकी व प्याऊ का लोकार्पण किया गया। यह निर्माण व उद्घाटन भामाशाह बाली देवी एवं उनके पुत्रों रामस्वरूप, राधेश्याम व मनोज पूनिया ने कनिष्ठ अभियंता हरिराम पूनिया की स्मृति में करवाया। कार्यक्रम में भामाशाह परिवार कै प्रति ग्रामवासियों ने आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानाराम भाकर रताऊ ने की। कार्यक्रम में प्राचार्य हेमाराम बालसमंद, प्रधानाध्यापक राजेंद्र पूनिया, मनोज बीजारणिया, पूर्णाराम पूनिया, मालाराम पूनिया, दिलीप कुमार, मदनलाल, मेवाराम, रामदेवाराम पूनिया आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।