अज्ञात हिंसक जानवर के 35 भेड़ों को मार डालने से त्रस्त किसान की सहायता के लिए आगे आए लोग,
किसान नेता भागीरथ यादव की अगुवाई में रिगण के इस किसान को दिया 80 हजार का सहयोग
लाडनूं। तहसील के ग्राम रींगण में भेड़िया जैसे किसी अज्ञात जंगली जानवर द्वारा वहां एक किसान के खेत के बाड़े में घुस कर उसकी पांच लाख की कीमत की 35 भेड़ों को एक साथ मार डालने से त्रस्त किसान को भारतीय किसान महासभा के नेता भागीरथ यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सहयोग की ठानी और मेहनत करके उस किसान को 80 हजार रूपयों की सहायता प्रदान की है। रींगण में इस किसान भानाराम बैन्दा के घर जाकर उन्होंने मौका और हालात देखे और यहां एसडीएम, तहसीलदार और कृषि उपज मंडी सहित सभी अधिकारियों से सम्पर्क करने के बाद जब कहीं से भी कोई राजकीय सहायता मिलने की गुंजाइश नहीं देखी तो किसान नेता यादव ने ‘मिशन मानवता’ का संचालन किया और किसान की मदद के लिए स्वयं 5 हजार रूपयों का आर्थिक सहयोग उस किसान के लिए करने की पहल करते हुए अन्य लोगों से सहयोग की अपील की। अपने मिलने वाले लोगों से सोशल मीडिया पर उनके द्वारा की गई अपील पर लोगों ने अब तक कुल 80 हजार रूपय का संग्रह करके पीड़ित किसान भानाराम जाट के बैंक खाते में जमा करवा दिए हैं। किसान नेता यादव ने बताया कि भानाराम इन रूपयों की मदद से पुनः कुछ भेड़ें खरीद कर वापस अपना भेड़-पालन का व्यवसाय खड़ा कर पाएगा और अपने बाल-बच्चो का गुजारा कर पाएगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित किसान की सहायता का यह क्रम अभी रूकने वाला नहीं है और निरन्तर उन्हें सहायता राशि प्रदान की जाती रहेगी।
