डाबडी में ड्राॅन उड़ाकर किया स्वामित्व योजना का शुभारम्भ
डाबडी में ड्राॅन उड़ाकर किया स्वामित्व योजना का शुभारम्भ
लाडनूं। केन्द्र सरकार की स्वामित्व योजना का शुभारंभ स्थानीय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आसोटा के ग्राम डाबडी में तहसीलदार सुरेन्द्र भास्कर व विकास अधिकारी भंवराराम कालवी द्वारा ड्राॅन उडाकर किया गया। इस योजना के तहत डाबडी ग्राम का आबादी का नक्शा तैयार किया जायेगा, जिससे स्वामित्व योजना के तहत रहवासियों को पट्टे जारी किये जायेंगे। इस सम्बंध में ग्राम डाबडी में आबादी क्षेत्र मे ड्रोन की सहायता से नक्शा तैयार कर सफेद पट्टी बनाई गई। इस अवसर पर तहसीलदार व विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणो से इस योजना में अपनी भागीदारी निभाने के लिए अपील की गई। ग्रामीणों मे काफी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में सहयोगात्मक रूप से भाग लिया। इस मौके पर सरपंच हरदयाल रुलानिया, सहायक विकास अधिकारी मोहनराम नेहरा, पटवारी नंदलाल, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार अरोडा, वरिष्ठ सहायक अंजू कंवर, विद्यालय सहायक निर्मल ंिसह व ग्रामीण उपस्थित रहे।