Download App from

Follow us on

जाट समाज का माइंड स्टोर्मिंग कार्यक्रम/ जाट समाज सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां, फिजूलखर्ची एवं आडम्बर को छोड़कर भावी पीढ़ी के निर्माण पर दें पूरा ध्यान, जाट समाज समन्वय समिति की बैठक में महिलाओं से जागृति का आह्वान

जाट समाज का माइंड स्टोर्मिंग कार्यक्रम/ जाट समाज सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां,

फिजूलखर्ची एवं आडम्बर को छोड़कर भावी पीढ़ी के निर्माण पर दें पूरा ध्यान,

जाट समाज समन्वय समिति की बैठक में महिलाओं से जागृति का आह्वान

नागौर। जाट समाज समन्वय समिति की बैठक यहां जिला मुख्यालय पर मिर्धा धर्मशाला में आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि जाट समाज सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों के सम्बंध में यह बैठक रखी गई। यह कार्यक्रम केवल पुरस्कार वितरण समारोह नहीं होकर प्रतिभा सम्पन्न बच्चों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए माईंड स्टोर्मिगं कार्यक्रम होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक एवं न्यायिक सेवा में चयनित अधिकारियों, शिक्षाविदों को अतिथि के रूप में बुलाया गया है, ताकि उनके अनुभवों का फायदा अध्ययनरत बच्चों को भी मिल सके और उनका मार्गदर्शन हो सके। डॉ. जाखड़ ने बताया कि यह संकल्प दिवस होगा, जिसमें बच्चे भी संकल्प लेंगे और अभिभावक यह सुनिश्चित करेंगे कि फिजूलखर्ची एवं आडम्बर को छोड़कर पूरा ध्यान भावी पीढ़ी के निर्माण पर केन्द्रित हो। समन्वय समिति ने समाज बंधुओं से आह्वान किया है कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए युवा ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावकों एवं विशेषकर मातृशक्ति को भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए। बच्चे के करियर निर्माण मे मां की भूमिका अहम होती है, अतः मातृशक्ति को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का बैठक में आह्वान किया गया। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह के संबंध मे विस्तृत चर्चा के बाद विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
28 अक्टूबर तक जमा करवा सकते हैं प्रविष्टियां
डा. जाखड़ ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए प्रविष्टियां प्राप्त करने की तिथि बढ़ाकर 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक की गई है। संबंधित अभ्यर्थी अपना नाम एवं मोबाईल नंबर और पता लिखकर अपनी प्रविष्टि निर्धारित तिथि व समय पर मिर्धा धर्मशाला, किले की ढ़ाल नागौर मे जमा करा सकते हैं। डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि राज्य स्तर एवं उच्च स्तर पर सभी विभागों में राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा सम्मानित व्यक्तियों को एवं 2019 से 2022 तक नीट, आईआईटी, बीई, (राजकीय सीट पर चयनित) के साथ राजपत्रित सेवाओं में वर्ष 2019 से 2022 तक चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर डा. रामकरण डूकिया, हनुमान फूलफगर, डा. प्रेमसिंह बुगासरा, डां ओम पूनिया, व्याख्याता दरियाव चैधरी, एडवोकेट गोविंद कडवा, प्रहलाद जाजडा, रमेश खोजा, रामनिवास धेडू, रमेश पोटलिया, रामेश्वर सांगवा, धनराज खोजा, महावीर काला, हरजीत काला, खेराजराम जाखड, रणजीत धौलिया, रामप्रकाश बिशु सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy